You are currently viewing नेशनल हाईवे पर ट्रक ने 200 भेड़ों को कुचला,150 की मौत-National Highway

नेशनल हाईवे पर ट्रक ने 200 भेड़ों को कुचला,150 की मौत-National Highway

National Highway राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने 200 भेड़ों को कुचल दिया। जिसमें 150 से अधिक भेड़ों की मौत हो गयी। घटना बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ से जुड़ी है। जहां पर घड़साना में नेशनल हाईवे 911 पर तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों को कुचल दिया। जिसमें भेड़ों की मौत हो गयी। इस हादसे में एक भेड़पालक की मौत हो गयी। दो अन्य भेड़पालक घायल हो गए। घायल भेड़पालक राकेश कुमार ने बताया कि वे गांव 25 एपीडी बांडा से 8 एमजीएम रोजड़ी की ओर जा रहे थे।

 

उनके साथ पप्पू और सोहनलाल थे। अनूपगढ़ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 200 भेड़ों को कुचल दिया। जिससे 150 भेड़ों की मौत हो गई। वहीं हादसे में भेड़पालक सोहनलाल की मौत हो गई। वहीं दोनों घायलों का इलाज घड़साना के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची। सोहनलाल के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और मृत भेड़ों की सूचना सरकारी पशु चिकित्सालय के अधिकारियों को दे दी है।