राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ससुराल जा रही विवाहिता के पास से झपटा मारकर पर्स छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस थाने में त्यागी वाटिका में रहने वाले मनोज सोनी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पुरानी जैल रोड़ पर 5 मई की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी बहन को स्कूटी पर ससुराल छोडऩे जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसके पास से पर्स छीनकर ले गए। जिसमें चार जोड़ी पायल,बिछिया,करीब 12 से 15 हजार रूपए और एक मोबाइल था जो कि छीन ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
