राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देवीकुंड सागर स्थित सती माता मंदिर में भव्य पूजन रखा गया। देवीकुण्ड सागर में आज ही के दिन 200 वर्ष पूर्व अपने पति मोती सिंह जी के मरणोपरांत सती हुई थी। कार्यक्रम के आयोजक रामकिशन पुरोहित ने बताया कि आज ही के दिन सती माता कार्तिक कृष्ण चतुर्थी (करवा चौथ) ने सतीत्व को प्राप्त किया। इस उपलक्ष में आज वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा नवचंडी पाठ, हवन, पंचामृत अभिषेक, भव्य श्रृंगार, 56 भोग, महाआरती, दीपदान का कार्यक्रम रखा गया वही कार्यक्रम से जुड़े मनोज पुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आए सभी श्रद्धालुओ को 56 भोग का प्रसाद वितरण किया गया ।








