राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाजार से पैदल घर जा रहे युवक को पिकअप द्वारा कुचलने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के सेसूमो स्कूल के आगे जीएसएस के पास 4 मई की शाम की है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में जगदीश जाट ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई पैदल घर की और आ रहा था। इसी दौरा पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई को कुच दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।