Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर मेंं घुसकर धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में सर्वोदय बस्ती निवासी फरीदा बानो ने शहजाद,सोफिन,आसिफ,शाहिद,आरिफ व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थिया के मकान सर्वोदय बस्ती में 30 अप्रेल की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी नशे में उसके घर में घुसे। जहां पर आरोपियों ने प्रार्थिया व उसकी सास के साथ लाठी,लोहे की रॉड से मारीपट की और भाग गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।