Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जलने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कालू पुलिस थाना क्षेत्र के गांव धीरदार में 2 जुलाई की रात की है। इस सम्बंध में पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल जयपुर से प्राप्त डाक से यह मर्ग दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को रात को रणजीत पटेल निवासी प्रतापगढ़ जल गया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी और उसे घायल अवस्था में जयपुर रैफर किया गया। जहां पर 6 जुलाई को उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।