Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाड़ी से उतरे व्यक्ति के अचानक गश खाकर गिर जाने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के हरियासर टोल के पास एनएच-62 पर 4 सितंबर की सुबह 7 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में लुधियाना पंजाब के रहने वाले रणजीत ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका भाई शमशेर ङ्क्षसह हरियासर टोल के पास गाड़ी से नीचे उतरा तो अचानक से गश खाकर गिर गया। गिरने के बाद उसके भाई को सीएचसी ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।