You are currently viewing चलते ट्रेलर में लगी आग,धूं-धूं कर जले टायर

चलते ट्रेलर में लगी आग,धूं-धूं कर जले टायर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चलते हुए ट्रेलर में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन क्षेत्र की है। जहां पर भारतमाला पर जैतपुर टोल प्लाजा से साबनियां की तरफ चलते हुए ट्रेलर में अचानक आग लग गयी। देर रात लगी इस आग में ट्रक जल गया। जानकारी के अनुसार ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था और अचानक से टे्रलर के टायर में आग लग गयी। जैसे-तैसे टे्रलर के ड्राइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचायी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और टोल प्लाजा की टीम मौके पर पहुंची।