राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्री विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान बीकानेर द्वारा 10 फऱवरी 2025 को विश्वकर्मा जयंती पर्व पखवाड़े के उपलक्ष्य मे बैठक का आयोजन श्री विश्वकर्मा गेट सुथरान पंचायत भवन मे किया गया। जिसकी अध्य्क्षता समाज के वरिष्ठ गणमान्य राधाकिशन मांडण द्वारा की गई। अध्य्क्ष परमेश्वर प्रसाद चुयल ने बताया की उक्त बैठक मे विश्वकर्मा जयंती पर्व के उपलक्ष्य मे सेवा संघ के तत्वाधान मे समस्त कार्यक्रम जैसे शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाज के बच्चों के विकास हेतु शेक्षणिक प्रतियोगिताये, खेल कूद यथा क्रिकेट, केरम, शतरंज, एथेलेटिक्स तथा महिला वर्ग के लिए मेहंदी, रंगोली, आदि प्रतियोगिताये करवाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में महिला शक्ति ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समाज के सभी मोहलो से समाजबंधु और महिलाओ की भागीदारी रही। उक्त बैठक मे संस्था के सरक्षक चतुभूर्ज नांगल, मंत्री गणेश नांगल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार बामनिया, ओम कुलरिया, लालचंद खोखा, गोपाल कुलरिया, पवन माकड, महेश बामनिया, कैलाश माकड, प्रभु दयाल बरड़वा, लालचंद दुर्गेशवर, राम बुढड़, अशोक नांगल, अशोक बामनिया, ज्योति नांगल, जयमाला जाम्भड, अनु गेपाल, लक्ष्मण बरड़वा, बाबूलाल कुलरिया, शिव बरड़वा, जयंत, शंकर नांगल आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन मंत्री गणेश नागल और गणेश कुलरिया द्वारा किया गया।
विश्वकर्मा जयंती को लेकर हुआ बैठक का आयोजन,हर वर्ष की भांति होंगे विभिन्न आयोजन
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment