राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। शहर के KEM रोड स्थित मार्केट में आग लग जाने की खबर सामने आई है। घटना KEM रोड स्थित सहल पैलेस की है। जहाँ पर रात करीब सवा नौ बजे के आसपास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया। आग मार्केट के अंडरग्राउंड में लगी है। जिसकी लपटे दूर सड़क पर भी देखी गई।


आग लगने के कारण आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। बता दे की इस अंडरग्राउंड में रेडिमेंट कपड़ो,जुतो की दुकानें है।



