Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डॉक्टर को दिखाने जा रही विवाहिता की बाइक से गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर क्षेत्र के रेलवे ट्रेक आंबासर की तरफ 1 मई की है। इस सम्बंध में देवेन्द्र शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई अशोक कुमार अपनी पत्नी सरस्वती के साथ आंबासर से बीकानेर डॉक्टर को दिखोन के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में रेलवे ट्रेक के पास सरस्वती अचानक गिर गयी। जिसके चलते उसे घायल हालात में पीबीएम इलाज के लिए ले गए। जहां पर इलाज के दौरान 2 मई को उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।