होटल के कमरे में मिला युवती का अधजला शव

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। होटल के कमरे से युवती की अधजली बॉडी मिलने की खबर सामने आयी है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी। खबर श्रीगंगानगर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़़ी है। जहां पर होटल के कमरे में युवती की अधजली लाश मिली है। पुलिस के अनुसार, मृतका शनिवार दोपहर को अकेली होटल में ठहरी थी। रविवार रात जब होटल का एक वेटर रूटीन चेक के लिए दूसरी मंजिल पर गया, तो उसे एक कमरे से धुएं की गंध और आग जलने की बदबू आती महसूस हुई।

 

कमरे के बाहर जाकर देखा तो धुआं निकलता दिखाई दिया, जिस पर उसने तत्काल अन्य स्टाफ को सूचित किया। होटल स्टाफ ने जब देखा कि कमरा अंदर से बंद है, तो दरवाजा तोडऩा पड़ा। अंदर का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए। बिस्तर पर युवती का बुरी तरह जला हुआ शव पड़ा था। घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!