राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में आस्था का सैलाब उमड रहा है। रूणिचा जाने वाले लाखों यात्री रास्ते में है और बाबे की भक्ति में लीन होकर चल रहे हैं। केवल एक धुन के साथ की आज यानि बाबे की बीज से शुरू हुए मेले में बाबा को धोक लगानी है लेकिन इस आस्था के बीच सेवादारों के साथ चोर गैंग भी सक्रिय है जो कि कपड़ों से लेकर बेशकीमती सामान को सैकड़ों में पार कर रही है।
यह चोर गैंग लगातार यात्रियों के साथ चल रही है और मौका मिलते ही अपने हाथ की सफाई से वारदात को अंजाम दे रही है। अनेक यात्रियों के बैग,मोबाइल चार्जर,मोबाइल,पैसे और जरूरी सामान पार हो गए है। यात्री बीच रास्ते में परेशान हो रहे है और मदद की गुहार भी लगा रहे हैं।
ऐसे में राजस्थान फस्र्ट न्यूज आप सभी बाबे के यात्रियों को आगाह करता है कि मेले में अपने सामान का विशेष ध्यान रखें अन्यथा बीच रास्ते में आप परेशान हो सकते हैं क्योंकि आस्था के पर्व में भी चोर गैंग सक्रिय है।