HTML tutorial

पांच थानों की टीमों ने की कार्रवाई,नशीले पदार्थो के खिलाफ दबिश,लाखों की स्मैक जब्त,6 गिरफ्तार




-लाखों का नशीला पदार्थ जब्त
-कोटगेट,सदर,नाल,जेएनवीसी,श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर के अलग-अलग थानों की टीमों गांजा,स्मैक पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में स्मैक जब्त की है। कोटगेट,जेएनवीसी,नाल,श्रीडूंगरगढ़,सदर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने नशीले पदार्थो के साथ आरोपित को पकड़ा है। कोटगेट पुलिस ने राजीव गांधी मार्ग पर 24 वर्षीय दस्तगीर को 0.60 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। वहीं सदर पुलिस ने भुट्टों के चौराहे से पुलिस लाईन चौराहे के रोड़ पर कार्रवाई करते हुए 2.75 ग्राम स्मैक व 3 ग्राम चिट्टै के साथ हारून खां को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में जेएनवीसी पुलिस ने आई हॉस्पीटल के पास कार्रवाई करते हुए गुड्डु व अजीज को 23.39 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। नाल पुलिस ने 29 सितम्बर की रात को कार्रवाई करते हुए नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले नरसीराम को 470 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। अवैध गंाजे के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 182 ग्राम गांजे के साथ ओमप्रकाश नायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए की स्मैक जब्त की है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए है। जिनसे नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!