राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विप्र फाउंडेशन की बैठक रविवार को धरणीधर में आयोजित की गयी। कार्यसमिति की शुरुवात भगवान परशुराम जी की वंदना से की गई। मातृशक्ति ने परशुराम वंदना के तत्पश्चात भगवान परशुराम जी के तेलचित्र के सामने पुष्प समर्पित कर दीपप्रवज्जलित किया। बैठक में समाज में शिक्षा, व्यवसाय, चिकित्सा क्षेत्र एवं समाज को दिशा देने के लिए सूरत अधिवेशन में निर्धारित संकल्पों पर चर्चा की गई। एक महिला अधिवेशन का आयोजन होगा जिसमें समाज में फैल रही कुरीतियों पर मातृ शक्ति के साथ मंथन होग। जिससे समाजिक, वैवाहिक कार्यों में हो रहे अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाया जा,समाज के युवाओं को भविष्य निर्माण के उचित मार्गदर्शन मिल सके इस लिए कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में संगठन के सभी आनुषंगिक संगठनों के नव नियुक्त पदाधिकारियों को मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए तथा साथ ही संगठन की रीतियों नीतियों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश जोन 1 बी अध्यक्ष धनसुख सारस्वत,मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर पुरोहित,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सीमा मिश्रा,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष चंद्रकला पुरोहित,प्रदेश सचिव नारायण पारीक, जि़ला संगठन महामंत्री अमित व्यास,प्रदेश युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा बीकानेर जिला संगठन से मुकुंद व्यास, जुगल सेवग, जिला संगठन महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य, आशा आचार्य, युवा प्रकोष्ठ से संगठन प्रभारी पंकज पिपलवा, नवनीत पारीक, श्री प्रकाश उपाध्याय, युवराज व्यास, अश्विनी पारीक, सोनू जोशी,अरुण कल्ला,हेमंत शर्मा,भैरुसारस्वत,श्री प्रकाश उपाध्याय,हिमांशु सारस्वत, पुखराज पाइवाल, राम जोशी, लकी सारस्वत, कृष्णा जाजड़ा आदि विप्र जन उपस्थित रहें-प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
Leave a Comment