HTML tutorial

जनसेवक लगातार कर रहे गौ हितार्थ कार्य





दो क्विंटल मेथी अजवाइन के लड्डू बनाकर खिलाएं गोवंश को
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नोखा उपखंड क्षेत्र में लगातार सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के द्वारा गौ हितार्थ कार्य आरंभ है। विभिन्न तरह के गौ हितार्थ कार्य जनसेवकों के द्वारा जारी है। इसी के तहत पवित्र पितृ पक्ष पर जनसेवकों के द्वारा दो क्विंटल मेथी एवं अजवाइन के लड्डू बनाकर गोवंश को खिलाएं गए। जनसेवकों के द्वारा बिजू महाराज हलवाई के सहयोग से दो क्विंटल के लड्डू बनवाए गए।और लड्डू बनवाकर वासुदेव गौशाला में जाकर गायों को खिलाएं गए साथ ही सड़कों पर विचरण कर रहे गोवंश को भी खिलाई गए।संगठन के प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ओझा के निर्देशन में लगातार गौ सेवा कार्य आरंभ है।

 

जिसके तहत आज नोखा क्षेत्र में यह लड्डू खिलाने का कार्य किया गया।संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा है। कि गौ सेवा ही सबसे बड़ा सेवा का कार्य है। गौ सेवा से बड़ा कोई ही सेवा का कार्य नहीं है।हमें नियमित गौ सेवा आवश्यक करनी चाहिए। क्योंकि गौ माता में 33 कोटी देव देवताओं का वास होता है और किसी भूखे प्राणी को भोजन कराने से सारे कष्टों का नाश भी होता है। किसी की भूख मिटाने से बड़ा कोई भी कार्य नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा,जिला सचिव मालचंद सारस्वत,बिजु महाराज हलवाई,पण्डित राधेश्याम शर्मा,श्याम बिश्नोई,आसुसिंह भादला,प्रकाश उपाध्याय,किशन सारस्वत एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!