राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में सरकार ने ई-केवाईसी करने वालों को राहत दी है। इस सम्बंध में मंत्री सुमित गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य सुरक्षा के तहत राशन लेने वाले परिवारों को ई-केवाईसी के लिए पहले 15 अगस्त का समय दिया गया था लेकिन करीब 75 लाख लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है।
जिसके चलते ई-केवाईसी करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक किया गया है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिश: जाकर ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा।
Leave a Comment