Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करंट की चपेट में आने से दो महिलाओं से सहित तीन लोगों के झुलस जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के झझू रोही की है। जहां पर फ्यूज लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब घर के लोग खेत में काम कर रहे थे। हादसे में झझू निवासी मीरा देवी, पुष्पा देवी और जीवणराम नाइ झुलस गए। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल कोलायत लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।




