Accident News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। तेज रफ्तार ट्रक का कहर इस कदर बरपा की घर पुरा उजाड़ दिया। खबर डीडवाना-कुचामन से जुड़ी है। हादसा लाडनूं थाना क्षेत्र के गोरेडी गांव के पास हुआ। जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में स्कूटी सवार मां और दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल है। उसका एक पैर कुचल गया और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।


जानकारी के अनुसार लाडनूं के सैनिक स्कूल के पास रहने वाली शारदा और उसकी दो बेटियों लाडा, अंकिता की एक्सीडेंट में मौत हुई है। वहीं, अक्षिता का पैर कुचल गया है। महिला अपनी तीन बेटियों साथ रिश्तेदारी में खाना खाने जा रही थी। घर से करीब तीन किलोमीटर दूर गोरेडी गांव के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। स्कूटी ट्रक में फंस गई और घसीटती चली गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया।


