
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक के घर से बिना बताएं निकल जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में परिजनों ने कोटगेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। गुमशुदा युवक मोहम्मद रफीक के चाचा ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भतीजा मोहम्मद रफीक जो कि करीब 25-27 सालों का है, 23 जनवरी की दोपहर को घर से बिना बताएं कहीं निकल गया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।


परिवादी मो. शरीफ के अनुसार चार दिनों उसके भतीजे का कोई पता नहीं चल पाया है। लगातार रिश्तेदारों,पडोसियों और आसपास के लोगों के यहां पता किया लेकिन कोई जानकारी नहंी मिल पायी है। युवक 10 नंबर स्कूल वाली गली, गुलाब पान कॉर्नर के पास, बीकानेर का रहने वाला है और दुबला पतला है। उसने जिंस पैंट व ब्लैक शर्ट पहन रखा है। पावों में चप्पल पहनी हुई है। यदि किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें- 9251834530


