Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में मर्दाना विंग के सामने बंद पड़े गेट के आज भाजपा नेता ने ताला तोड़ते हुए गेट को खोल दिया। दिसंबर 6 को भाजपा नेताओं ने पीबीएम प्रशासन से मुलाकात की और मर्दाना विंग के सामने वर्षो से बंद पड़े गेट को खोलने की मांग की।


जिस पर पीबीएम प्रशासन ने कुछ दिनों का समय मांगा लेकिन करीब ड़ेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी जब प्रशासन ने सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया तो आज भाजपा नेताओं ने गेट का ताला तोड़ दिया। मर्दाना विंग के सामने गेट पर भारी पुलिस जाब्ता इस दौरान मौजूद रहा और पीबीएम प्रशासन की तरफ भी एक गेट की चाबी भेजी गयी लेकिन चाबी से गेट नहंी खुल पाया।
इस दौरान भाजपा नेता डॉ. भगवान सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास, जसराज सिंवर, निवर्तमान पार्षद जितेन्द्र भाटी, विक्रम राजपुरोहित, भव्यदत भाटी ने हथौड़ी से गेट का ताला तोड़ दिया और गेट आमजन के लिए खोल दिया। इस दौरान डॉ. भगवान सिंह ने कहा कि पीबीएम प्रशासन से हम लगातार मांग कर रहे थे कि मरीजों और उनके परिजनों को इस बंद गेट के कारण परेशानी हो रही है।
ऐसे में इस गेट को खोल दिया जावे लेकिन पीबीएम प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही थी। ऐसे में आज इस गेट के ताले को तोड़ा गया है। वहीं युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि पीबीएम प्रशासन लगातार हठधर्मिता अपनाएं हुए है। चाहे मरीजों के साथ इलाज में लापरवाही हो या फिर व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करना हो लेकिन हमारी सरकार की बदनामी हम नहंी करनें देंगे। इसी कड़ी में आज युवाओं के साथ इस गेट का ताला तोड़ा गया है।


