Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती पर भव्य शोभायात्रा आयोजित की जाएगी। 31 जनवरी को विभिन्न मार्गो से यह शोभायात्रा होगी। इस सम्बंध में सेवा संघ से जुड़े लोगों की एक बेठक आयोजित की गयी। जिसमें शोभायात्रा के लिए सेवा संघ ने विनोद कुलरिया को संयोजक बनाया है। कुलरिया ने बताया कि 31 जनवरी को पुगल रोड़ से यह शोभायात्रा रवाना होगी। जो कि पूगल रोड़ से डूडी पंप, एमएम ग्राउंड, विश्वकर्मा गेट, जस्सुसर गेट, चौखुंटी ओवरब्रिज, बड़ा हनुमान जी मंदिर, केईएम रोड़, कोटगेट होते हुए शहर के अंदरूनी हिस्से में प्रवेश करेगी।



जहां पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के पास स्थित विश्वकर्मा जी मंदिर के आगे शोभायात्रा पूर्ण होगी। जिसको लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारियां की जा रही है और सामाजिक बंधुओं से अधिकाधिक लोगों के शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। इसको लेकर संह संयोजक उमा करल, नवरतन मांडण, अशोक, राजू आसदेव,शिव बामणियां, हरिकिशन ागल, सुरेश, प्रभुदयाल बरड़वा,राजेश आदि कमेटी लोग लगातार संपर्क में जुटे है। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर का स्वागत भी होगा।


