Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज, नेटवर्क। गणतंत्र दिवस से कुछ घंटे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने जैसलमेर से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संकेत मिले हैं। युवक बॉर्डर एरिया में ई-मित्र चलाता था। आरोप है कि वह पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था और हनीट्रैप में फंसकर सामरिक महत्व की जानकारी साझा की है।


सीआईडी-इंटेलिजेंस की टीम फिलहाल आरोपी झाबराराम को पूछताछ के लिए जयपुर ले गई है। जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले 4 साल से गांव में ई-मित्र केंद्र का संचालन कर रहा था। आरोपी के कंप्यूटर और मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार- झाबराराम चार साल से नेहड़ान में ई-मित्र चलाता है। उसकी पहुंच सरकार से जुड़ी कई योजनाओं के साथ- साथ कई गोपनीय दस्तावेज तक थी। आशंका है कि झाबराराम सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था। उसके साथ हनीट्रैप होने की भी आशंका है, जिसके कारण उसने सामरिक महत्व की जानकारियां साझा कीं। हालांकि, इसकी अभी तक किसी भी सुरक्षा एजेंसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार- हनी-ट्रेप में पैसों का लालच देकर गोपनीय जानकारियां हासिल की जाती हैं। ऐसे में पता लगाया जा रहा है कि उसने पाकिस्तानी महिला को पैसों के लालच में जानकारियां भेजी या फिर उस पर किसी प्रकार का दबाव था।


