बिजली की समस्या से मिलेगा छुटकारा, विधायक के प्रयासों से काम हुआ शुरू-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक अंशुमान सिंह भाटी के निरंतर प्रयासों से क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कोलायत के नौ गांवों में 33 केवी जीएसएस की स्वीकृति के साथ टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। वही बज्जू से राणेरी तक 40 किलोमीटर लंबी 33 केवी विद्युत लाइन को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

 

गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र में कम वोल्टेज, बार-बार विद्युत ट्रिपिंग, कृषि कनेक्शनों में बाधा तथा बढ़ते विद्युत भार जैसी समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु विधायक भाटी ने इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने समय-समय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत मुलाकात कर क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया तथा त्वरित निस्तारण की मांग की।

 

विधायक अंशुमान सिंह भाटी के प्रयासों एवं स्पष्ट प्राथमिकता के फलस्वरूप ग्राम चारणवाला, गडिय़ाला, गोविन्दसर, बरसलपुर, तंवरवाला, हाइला रावलोतान, नगरासर, दासोडी एवं सियाणा में 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन (त्रस्स्) स्वीकृत किए गए हैं। इन सभी परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। साथ ही तंवरवाला जीएसएस का कार्य मौके पर शुरू हो चुका है जिसे जनवरी माह के अंत तक पूर्ण कर जीएसएस चालू कर दिया जायेगा। वही जीएसएस गडिय़ाला व बरसलपुर का कार्य दो-तीन दिन में शुरू कर दिया जावेगा । इस प्रकार खरीफ फसल से पूर्व लगभग सभी नौ जीएसएस के कार्य पूर्ण हो जायेगें । भाटी ने बताया कि खरीफ फसल से पूर्व इनके क्रियान्वयन से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता, क्षमता एवं स्थायित्व में उल्लेखनीय सुधार होगा।

 

इसी क्रम में बज्जू से राणेरी तक 40 किलोमीटर लंबी 33 केवी विद्युत लाइन को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस विद्युत लाइन से 33 केवी जीएसएस राणेरी, भाणे का गांव, मण्डाल, नया गांव एवं हिराई की ढाणी के अधीन आने वाले ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जिससे कृषि कार्य, घरेलू उपयोग एवं स्थानीय व्यवसायों को मजबूती मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि विधायक भाटी ने केवल स्वीकृति प्राप्त करने तक ही सीमित न रहते हुए प्रशासनिक स्वीकृति से लेकर वित्तीय स्वीकृति एवं टेंडर प्रक्रिया तक प्रत्येक चरण की स्वयं निगरानी की है। वे लगातार विभागीय अधिकारियों के संपर्क में रहकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी योजनाएं समयबद्ध रूप से धरातल पर उतरें और आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि कोलायत विधानसभा के प्रत्येक गांव तक मजबूत आधारभूत सुविधाएं पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आने वाले समय में भी क्षेत्र के समग्र विकास, कृषि सुदृढ़ीकरण एवं ग्रामीण सशक्तिकरण हेतु ऐसे विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!