शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की चुनाव प्रक्रिया संपन्न, गणेशदास प्रांतीय अध्यक्ष-Bikaner News 

Bikaner News  राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हुई। चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट उमाशंकर शर्मा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया 2025 – 26 के तहत आगामी तीन साल के लिए निर्वाचन प्रक्रिया बीकानेर में सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर चार और महासचिव पद पर तीन व्यक्तियों ने नामांकन दाखिल किया जांच प्रक्रिया में महासचिव पद पर एक नामांकन खारिज हुआ। नाम वापसी तक अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों और महासचिव पद के एक उम्मीदवार ने अपना नाम नामांकन वापिस लिया। लिहाजा प्रांतीय अध्यक्ष पद पर एक ही नामांकन शेष रहा । गणेशदास सेवग और महासचिव पद पर भी राजेश शर्मा का एक ही नामांकन शेष रहा तो दोनों ही पदों पर गणेशदास सेवग को प्रांतीय अध्यक्ष और राजेश शर्मा को महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए आज श्यामोजी वंशज प्रन्यास सभागार बीकानेर में प्रमाण पत्र देकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई

चुनाव कमेटी से जुड़े एडवोकेट दिलीप सेवग ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष और महासचिव पद पर प्रक्रिया सामाजिक सोहार्द को कायम रखते हुए निर्विरोध सम्पन्न हुई । जिसके लिए सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया गया।
नीलेश शर्मा ने बताया कि आज प्रमाण पत्र सौंपने के अवसर पर महासभा सदस्यों का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जेठमल शर्मा उर्फ बाबूलाल सेवग द्वारा की गई और निवर्तमान अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा, महासचिव संजय शर्मा द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष गणेशदास सेवग और महासचिव राजेश शर्मा को कार्य हस्तांतरित किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष गणेशदास सेवग ने कहा कि जल्द ही पूरे शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज को एक मंच के माध्यम से जोड़ा जाएगा और समाज को निरंतर विकसित करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही महासभा की कार्यकारणी तय करके कमेटी का गठन किया जाएगा और जल्द ही अन्य जगहों पर रहने वाले महासभा के सदस्यो को बुलाकर एक अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम से जुड़े जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी बजरंगलाल सेवग, दुर्गादत भोजक, आर के शर्मा, महेश भोजक, शंकर सेवग, मूलचंद शर्मा, दयाशंकर शर्मा, मनोज सेवग, रविन्द्र शर्मा, विनोद भोजक, जेठमल शर्मा, शिवरतन शर्मा, रविन्द्र शर्मा, नितिन वत्सस, बनवारी पांडे, विजयशंकर शर्मा, नटवर शर्मा, गणेश शर्मा, कैलाश भोजक, अश्वनी सावलेरा, जिया शर्मा, विकास शर्मा आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!