बॉडी बिल्डऱ दिखाएंगे अपना दमखम, 4 से होगी प्रतियोगिता-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संगम और मरुधर जिम्नेजियम के सयुंक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मि. बीकानेर का आयोजन 4 जनवरी 2026 को स्थानीय हरी हैरिटेज में किया जावेगा। इस अवसर पर जिला संगम के अध्यक्ष अरुण व्यास ने बताया की प्रतियोगिता के प्रमुख खि़ताब मि बीकानेर के साथ 15000 नगद पुरुस्कार, रनर उप को 11000, प्रथम रनर उप को भी 11000 तथा कुल नौ भार वर्गों में प्रत्येक भार वर्ग के विजेताओं में प्रथम -द्वितीय-तृतीय को क्रमश: 2100 /1500 /1100 की नगद राशि वितरित की जाएगी।

 

संगम के सचिव आशुतोष स्वामी ने बताया की यह मरुधर जिम द्वारा 50वी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही ही जिसे गोल्डन जुबली के रूप में उत्कृष्ट खिलाडियों को मोमेंटो और प्रस्शती पत्र दे कर सम्मानित किया जायेगा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों और जिम संचालको / प्रक्षिशको को भी सम्मानित किया जायेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!