Bikaner News – 7 दिनों के समाधान के आश्वासन पर उतरे नीचे
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लंबे समय से बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण आज परेशान होकर किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए। खबर महाजन उप तहसील के सुई गांव से जुड़ी है। जहां पर आज बिजली की मांगो पर सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए। जिसके बाद प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और किसानों से बातचीत की। काफी देर की समझाइश के बाद पानी की टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारियों को नीचे उतारा गया।


उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, डिप्टी रणवीर साई और बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों से साथ वार्ता की। इस दौरान किसानों ने सभी मांगो को लेकर अपनी बात रखी। जिस पर प्रशासन के प्रतिनिधि मंडल ने किसानों से सात दिनों का समय मांगा है और सात दिनों में सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
यह है मामला- दरअसल बीते कई दिनों से सुई के किसान बिजली की समस्या से परेशान है और लगातार बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को गुहार लगा चुके है लेकिन सुनवाई नहीं होने पर बीती रात को जीएसएस में बिजली बंद कर जीएसएस के ताला लगा दिया गया था और धरने पर बैठ गए थे। बता दे कि सुई जीएसएस से सुई,बखुसर,गोपेरा ढाणी, पुरवाण ढाणी सहित गावो में विधुत सप्लाई होती है। गाँव मे कम वोल्टेज की समस्या व ट्यूबेल के लिए 6 घण्टे बिजली नही मिलने से फसलें मुरझा चौपट हो रहीं है । किसान लीलाधर नाई ने कहा अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वापस धरना शुरू होगा ।



