Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गंगा राजकीय संग्रहालय में संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने के कारण 27 दिसम्बर से आगामी आदेश तक पर्यटकों के प्रवेश को बंद किया गया है। यह जानकारी संग्रहालय के वृत्त अधीक्षक मोहम्मद आरिफ ने दी। हालांकि दिसंबर में विंटर वेकेशन में पर्यटकों की संख्या आमदिनों के मुकाबलें कई गुना बढ़ जाती है लेकिन इस बार पर्यटक गंगा राजकीय संग्रहालय नहीं जा पाएंगे। बता दें कि इस संग्रहालय मे ंमहत्वपूर्ण ऐतिहासिक,सांस्कृतिक जानकारी मौजूद है। जो कि जिसमें बीकानेर शैली के लघुचित्र, उस्ता कला के नायाब नमूने है साथ ही महाराजा गंगासिंह जी से जुड़े कई तथ्य भी मौजूद है। 27 दिसंबर से बंद होने के कारण बाहर से आने वालेे पर्यटक अब इसे नहीं निहार पाएंगे।





