Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाड़ी के नीचे काम करते समय अचानक से एक्सल के गाड़ी के चिपक जाने और इसी के चलते काम रहे गाड़ी के चालक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के भारतमाला टोल पर 24 दिसंबर की रात को करीब 12 बजे के आसपास की है।


इस सम्बंध में कालवास चुरू के रहने वाले सुमेरङ्क्षसह पुत्र मोहरसिंह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि चालक सोनू ने गाड़ी के नीचे जाकर 3 ऐक्सल को उठाने लगा तो अचानक से प्रेशर से एक्सल सोनू सहित गाड़ी की बॉडी से चिपक गया और सोनू के सिर पर गंभीर चोटें लगी। जिसके चलते सोनू की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।



