Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे ट्रक से कार के भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना शुक्रवार अलसुबह लूणकरणस से लगने वाले अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे की है। जहां पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कार भिड़ गयी। जानकारी के अनुसार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से भिड़ी।


जिसके चलते कार आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में कार चालक रामचन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी और शव गाड़ी में फस गया। सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की टीम और हेड कॉन्स्टेबल श्यामलाल भाभू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार चालक को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भिजवाया। कार चालक की पहचान सीकर के रहने वाले रामचन्द्र के रूप में हुई है।



