Rajasthan Weather राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में अब कोल्ड वेव का दौर शुरू हो रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक ठंडी हवाएं चलने की आंशका जताई है । सीकर, जयपुर, नागौर समेत कई शहरों में तापमान में दो दिनों में 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को सीकर में कई जगह बर्फ की पतली परत जम गई। शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, चूरू, झुंझुनूं के अलावा नागौर, अलवर, करौली, धौलपुर, भरतपुर के इलाकों में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।


पिछले 24 घंटों में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और उनके आसपास के जिलों में आसमान में ऊंचाई पर हल्के बादल छाए रहे।
मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को बीकानेर,चुरू, नागौर, सीकर, झुझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, धौलपुर, करौली में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इन जिलों में ठंडी हवाएं चलने का अंदेशा जताया जा रहा है।



