Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थाान में पंचायतों के पुनगर्ठन के बाद से ही कई जगहों पर विरोध जारी है। बीकानेर के मोखा में भी बीते कई दिनों से इसको लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और पंचायत के गठन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया।


वहीं नागौर में भी पंचायत के पुनगर्ठन को लेकर विरोध प्रदर्शन कर लोग मंगलवार को उग्र हो गए। नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर 7 दिनों से यह प्रदर्शन जारी है। आज प्रदर्शनकारी मेड़ता में चल रहे किसान सम्मेलन में विरोध प्रदर्शन के लिए रवाना होने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे भी लगाए। धक्का-मुक्की के बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष हनुमान बागड़ा और कांग्रेस नेता मनीष मिर्धा सहित करीब 150 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
दरअसल, हाल ही राज्य सरकार की ओर से पंचायत समितियों के पुनर्गठन किया गया है। नई पंचायत समितियां भी बनाई गई है। इस कड़ी में श्रीबालाजी को नई पंचायत समिति बनाया गया है। जबकि आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि श्रीबालाजी की बजाय अलाय को पंचायत समिति बनाया जाए।



