National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। 12 पेज का नोट लिखकर पूर्व आईजी द्वारा खुद को गोली मार लेने की खबर सामने आयी है। खबर पंजाब के पटियाला से जुड़ी है। जहां पर पूर्व इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजी) अमर सिंह चहल ने घर में खुद को गोली मार ली। उन्होंने गोली सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से पेट में मारी। गोली लगने से वह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पूर्व आईजी अधिकारी चहल ने गोली मारने से पहले 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुसाइड नोट में 8.10 करोड़ रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र है। उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे। चहल ने आगे लिखा कि परिवार को सुरक्षा दी जाए। उन्होंने पंजाब पुलिस के अधिकारियों से माामले की जांच करवाने की मांग की है। ये सुसाइड नोट उन्होंने अपने दोस्तों को भी भेजा। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त उनका बेटा घर पर ही मौजूद था।
अमर सिंह चहल आईजी पद से रिटायर होने के बाद पटियाला में रह रहे थे। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें तुरंत अमर सिंह चहल के घर पहुंच गईं। पूर्व आईजी ने सुसाइड नोट में डीजीपी को संबोधित करते लिखा- अत्यंत दुख और निराशा के साथ मैं आपके संज्ञान में यह लाना चाहता हूं कि मुझे कुछ साइबर ठगों द्वारा धोखा दिया गया, जो खुद को वेल्थ इक्विटी एडवाइजर बताकर 8.10 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं।ॉ



