Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची टीम को विरोध के बाद बैरंग लौटना पड़ा। घटना जीवणनाथ जी बगेची क्षेत्र की है। जहां पर बिजली कंपनी की टीम बिजली चोरी सहित मीटर बदलने,वायर बदलने की कार्रवाई को लेकर पहुंची थी। जहां पर कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया।


विरोध के बाद टीम बैरंग लौट गयी। इस सम्बंध में कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि लंबे समय से बिजली की चोरी की सूचना थी। जिस पर आज टीम मौके पर पहुंची लेकिन विरोध के कारण कार्रवाई को रोकना पड़ा। बता दे कि बिजली कंपनी लगातार बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई कर रही है।



