Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जेल में सजा काट रहे बंदी की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में मर्ग दर्ज की गयी है। रिपोर्ट के अनुसार करण भादू पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगानगर जो कि गंगानगर जेल में बंद था और सजा काट रहा था। जिसकी 13 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहांं पर तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर 21 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक शव मोर्चरी में रखवाया हुआ है।





