Bikaner News
-थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी की टीम ने की प्रभावी कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अप्रैल 2025 में व्यास कॉलोनी क्षेत्र से स्विफ्ट कार चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से स्विफ्ट कार को बरामद किया है। इस सम्बंध में 9 अप्रैल को नीरज पुरी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 8 अप्रैल को स्वर्ण जयंती विस्तार बीकानेर के आगे खड़ी मेरी स्विफ्ट कार अज्ञात व्यक्ति चेारी कर ले गया।



पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाले और अभय कमाण्ड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों की पहचान की गयी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरूद्ध किया।
पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश करते हुए जालौर निवासी श्रवण पुत्र हनुमानराम और हनुमानगढ़ निवासी अनिल कुमार पुत्र बृजलाल को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में चोरी की गयी स्विफ्ट कार को बाड़मेर के गुड़ामालानी से बरामद किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, पुरणाराम, सुनील, संग्राम सिंह, प्रताप शामिल रहें।



