Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कैंसर विभाग में महिला के गलत खून चढ़ाने के मामले में पीबीएम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टरों को हटा दिया गया है। जांच कमेटी ने दो रेजिडेंट सहित पांच कर्मचारियों को वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर लगाया है। कैंसर वार्ड में ड्यूटी ऑफ़ कर जाने वाले और ड्यूटी पर आने वाले दोनों रेजिडेंट डॉक्टरों को दोषी माना है। आगामी कार्यवाही करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को लिखा गया है।


गलत खून चढ़ाने के मामले में दो रेजीडेंट डॉक्टरों के साथ-साथ ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर, ब्लड़ बैंक में दूसरे ग्रुप का खून देने व एक प्रयोगशाला सहायक को हटाकर दूसरी जगह पर लगाया गया है।
अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य की अध्यक्षता में गठित कमेटी से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
पीबीएम हॉस्पिटल में ओपीडी समय के बाद इमरजेंसी और वार्डों में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ड्रेस कोड में नहीं आते। इसे देखते हुए अधीक्षक डॉ. बीसी घीया ने शुक्रवार को विभिन्न ब्लॉक के नोडल अधिकारी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की मीटिंग ली। उन्हें 24 घंटे हॉस्पिटल का राउंड लेने के निर्देश दिए हैं। ड्रेस कोड में नहीं मिलने वाले डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर की शिकायत तत्काल उनके यूनिट हेड और एचओडी से करने को कहा है।



