Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बथर्ड में शामिल होने जा रहे कार सवार की गाड़ी पर डंफर के पलट जाने से चार रिश्तेदारों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बूंदी की है। जहां पर बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया। डंपर और बजरी के नीचे दबने से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 भाई और एक भतीजा शामिल है। वहीं, 1 भाई को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है।


कार सवार लोग टोंक के रहने वाले थे। सभी लोग कोटा में रहने वाली मौसी के पोते के बर्थडे में शामिल होने जा रहे थे। सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-52 (जयपुर-कोटा) पर सिलोर पुलिया पर डंपर का टायर फटने से हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार टोंक में राज टॉकीज रोड स्थित विवेकानंद स्कूल के पीछे रहने वाले 5 लोग गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे क्रेटा गाड़ी में कोटा जा रहे थे। इस दौरान जयपुर-कोटा हाईवे स्थित सिलोर पुलिया पर बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया, जिसके चलते कार के अंदर बैठे लोग दब गए।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर आए और बजरी हटाने में जुट गए। क्रेन की मदद से डंपर को हटाया गया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे 3 भाइयों और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 घायल भाई को बूंदी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से कोटा रेफर कर दिया गया।



