Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने आज विधिवत रूप से अध्यक्ष पद पर कार्यग्रहण कर लिया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पुरोहित को जिला न्यायाधीश अश्विनी विज ओर चुनाव अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास ने अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई और चुनाव अधिकारी व्यास ने पुरोहित को प्रमाण पत्र सौंपा। पुरोहित ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि ये मेरा अंतिम चुनाव है और इस आखिरी कार्यकाल में बीकानेर संभाग के अधिवक्ताओं की हाईकोर्ट बैंच स्थापित करवाने की मुख्य मांग को पूरा करने का प्रयास करूंगा। इसके साथ ही बीकानेर के अधिवक्ताओं की प्रमुख समस्याओं का समाधान करते हुए सभी साथियों को साथ लेकर चलूंगा। इस दौरान राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता अनवर अली सैयद ने जिला न्यायाधीश अश्विनी विज को शॉल ओढ़ाकर एवं अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने साफा पहनाकर सम्मानित किया।


इस दौरान जिला न्यायाधीश अश्विनी विज ने कहा कि मुझे बीकानेर आकर अच्छा लगा है। न्यायिक अधिकारी से पूर्व में भी बार एसोसिएशन का सदस्य रह चुका हूं। बार ओर बैंच मिलकर कार्य करेगी। में आखिरी कोने तक बैठे अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहूंगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता दामोदर शर्मा, हरिनारायण शर्मा, बिहारी सिंह राठौड़ , सुरेंद्र पाल शर्मा, कुलदीप जनसेवी, धर्मेंद्र वर्मा , मनीष कुमार पुरोहित, संजय गौतम, हिमांशु गौतम, अनिल सोनी, श्रवण जनागल, कमल नारायण पुरोहित, रविकांत वर्मा, चतुर्भुज सारस्वत, रवैल भारतीय, सुमित डूडी, विजयपाल चौधरी, सन्तनाथ योगी, सुरेश नारायण पुरोहित, गगन कुमार सेठिया आदि ने अध्यक्ष पुरोहित और जिला न्यायाधीश अश्विनी विज का माला पहनाकर स्वागत किया।



