Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अलसुबह रेल पटरियों के पास युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ी है। जहां पर रेलवे स्टेशन से हेमासर की और से करीब चार किलोमीटर दूर 26 वर्षीय युवक का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर मोर्चरी में रखवाया है।


युवक के शरीर पर चोटें के निशान मिले है। मृतक की पहचान श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नंबर छह निवासी रमजान पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है। मृतक के सिर पर चोट का निशान बताए जा रहे है। मृतक की जेब में एक आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई। फिलहाल परिजनों द्वारा रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक की मौत के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।



