Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मिनटों में सूनसान दुकान के गले से हजारों रूपए चोरी कर ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास की है। जहां पर दुकानदार दुकान से कुछ मिनटों के लिए इधर उधर गया तो पीछे से एक व्यक्ति ने सेंधमारी करते हुए गले से हजारों रूपए निकाले और फरार हो गया। दुकान मालिक नेमीचंद के अनुसार जब वह दुकान पर पहुंचे और गल्ला खोला तो उसमें रखे रुपए गायब मिले।


संदेह होने पर उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद पाई गई। फुटेज में एक युवक बिना नंबर की बाइक पर आता दिखाई दे रहा है, जो बेखौफ होकर दुकान के आगे बाइक रोकता है और गल्ले में रखी नोटों की गड्डी उठाकर जेब में डाल लेता है। उस समय दुकान पर कोई मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के दुकानदारों में भी रोष व्याप्त है।



