Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फिल्मी स्टाइल में पिकअप गाडिय़ों से टक्कर मारते हुए व्यक्ति के साथ मारपीट करने के चर्चित मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जेएनवीसी पुलिस ने दस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में शिवशंकर उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब तक इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


3 जुलाई 2025 को विकास नाम का युवक अपनी गाड़ी के साथ व्यास कॉलोनी में था। इस दौरान आरोपी गाडिय़ा लेकर आए और उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके बाद लाठी-सरियों से उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने केम्पर गाडिय़ों से टक्कर मारकर वाहन में तोडफ़ोड़ भी की थी। घटना के बाद परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने इस मामले में लगातार सूचनाएं जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिवशंकर पर हत्या, लूट, आम्र्स एक्ट, मारपीट आदि गंभीर धाराओं में अलग-अलग पुलिस थानों में सात प्रकरण पहले से दर्ज है।



