Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नशीले पदार्थो के खिलाफ का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। शेरूणा पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है। यह कार्रवाई एसएचओ संध्या विश्नोई की टीम ने की है। पुलिस टीम ने शेरूणा थाने के सामने ट्रेलर से 838 किलो अवैध डोडा जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर ट्रेलर लेकर भारतमाला के जरिये डोडा ले जा सकता है।


जिसके बाद पुलिस टीम अलर्ट हुई और ट्रेलर को रूकवाकर चैक किया तो जोधपुर नंबर के ट्रेलर में 46 कट्टों में अवैध डोडा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा के साथ बालोतरा के रहने वाले सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और कहा ले जाया जा रहा था। बता दे कि इससे पहले भी देशनोक पुलिस ने डेढ़ सौ किलो अवैध डोडा जब्त किया था।



