National News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बॉलीवुड अभिनेताओं पर निशाना साधा है। बेनीवाल ने मांग की है कि इनको दिए गए नेशनल अवार्ड वापस लिए जाए। दरअसल लोकसभा में नेशनल में सिक्योरिटी सेस बिल के दौरान बेनीवाल को अपनी बात कहने का समय दिया।


अपनी बात कहते हुए बेनीवाल ने कहा कि आज पान मसाला और गुटखा के नुकसान की चर्चा तो सदन में हो रही है, लेकिन राष्ट्रीय अवॉर्ड विजेता फिल्म अभिनेता अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और सलमान खान समेत कई लोग इनका प्रचार करते हैं। वो करते हैं, ये उनका काम है।
लेकिन मैं सरकार को कहना चाहता हूं कि कोई भी अभिनेता या सेलिब्रिटी अगर उसको नेशनल अवॉर्ड सरकार से मिला है तो उन अभिनेताओं से नेशनल अवॉर्ड सरकार को वापस लेना चाहिए, क्योंकि गुटखे और पान मसाले का प्रचार एक अभिनेता के साथ नेशनल अवार्डी भी कर रहा है, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।



