Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली का तार टूटने से करंट लग जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के रिड़ी में 29 नवंबर की दोपहर को 3 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक भाई राकेश पुत्र भागीरथ ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके भाई मुनीराम के ऊपर बिजली के खंभे से तार टूटकर गिर गया। जिसके चलते उसके भाई के करंट लग गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





