Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने एजीटीएफ के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए सैकड़ों किलो नशीले पदार्थो पर कार्रवाई की हे। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में चुरू में की गयी है। जहां पर चुरू पुलिस और एजीटीएफ ने राजलदेसर क्षेत्र में एक कंटेनर जब्त किया हे। जिसमें से पुलिस ने 479 किलो अवैध डोडा जब्त किया है।


पुलिस ने अवैध डोडा के साथ झालावाड़ के दिनेश कुमार पुत्र उदयराम,बाबूलाल पुत्र रमेशचन्द्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बीआर नंबर का कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस तस्करों से मामले की जांच में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध डोडा कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा है ।
इस कार्रवाई के बाद रेंज में अवैध डोडा तस्करों के बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। बीते दिनों ही देशनोक क्षेत्र में देशनोक पुलिस और डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 152 किलो अवैध डोडा जब्त किया था। जो कि लग्जरी कार में ले जाया जा रहा था।



