Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। मोबाइल की लत बच्चों के लिए मौत बनकर सामने आ रही है। ऐसी ही खबर धौलपुर से सामने आयी है। जहां पर 8वीं क्लास के छात्र ने गेम खेलने से टोकने पर सुसाइड कर लिया। घटना जिले के कंचनपुर क्षेत्र के कुर्रेदा गांव की है। जहां पर बुधवार शाम को विष्णु (13) पुत्र राजवीर मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था। जब उसके पिता ने उसे गेम खेलने से रोका, तो वह नाराज हो गया।


इस दौरान परिवार के अन्य लोग बाहर खाना खा रहे थे। इसलिए किसी ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद जब उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए तो वह कमरे में फंदे से लटका मिला।फंदे से उतारकर परिवार विष्णु को सैंपऊ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान विष्णु की मौत हो गई। विष्णु के चाचा राजवीर ने बताया कि उसे एक साल से ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी।



