कल गोचर और गौशालाओं को लेकर हो सकते हैं बड़े ऐलान,पढ़ें खबर-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल 7 नवंबर को बीकानेर में गौचर और गौशालाओं को लेकर एक बड़ी सभा होगी। जिसमें बड़ी संख्या में गौप्रेमी पहुंचेेगे। सभा मुरली मनोहर मैदानभ्भीनासर में होगी। आयोजन समिति के संयोजक जगदीश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 7 नवंबर को गौशालाओं के हित आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय गौशाला संचालक विशाल सभा, गौशालाओं को बचाने के लिए भविष्य में होने वाले विरोध का शंखनाद होगा।

 

इस विशाल सभा में बीकानेर संभाग सहित कुचामन डीडवाना, नागौर जिले के गौशाला संचालक भी भाग लेंगे। लगभग बीकानेर संभाग सहित कुचामन डीडवाना, नागौर की 1500 गौशालाएं भाग लेंगी। इस अवसर पर संघ के सुनील व्यास ने बताया कि वर्तमान में गौशालाएं पिछले 3 वर्ष से बहुत ज्यादा उत्पीडि़त हो रही है, सरकार की मंशा सरलता से अनुदान देने की रही होगी, परंतु प्रशासन और गोपालन विभाग गौशालाओं को बहुत ज्यादा तंग कर रहा है। आयोजन समिति ने आयोजन स्थल मुरली मनोहर मैदान का निरीक्षण किया और टेंट,गेट,स्टाल आदि की व्यवस्था के लिए स्थान तय किए गए।

 

आयोजन समिति के प्रवक्ता अगर सिंह कोटासर ने बताया कि यह संभाग स्तरीय विशाल गौशाला संचालक सभा में बीकानेर सहित राजस्थान के पूज्य संतो के सानिध्य में रखी गई है। इस सभा में परम पूज्य विधायक पोकरण महेंंत प्रताप पुरी जी महाराज सहित अनेक संत महात्मा पहुंचेगे। इस सभा में मुख्य वक्ता गोचर संरक्षक संघ के प्रधान संरक्षक गोचर आंदोलन के पुरोधा देवी सिंह भाटी होंगे।

 

आयोजन समिति के सहसंयोजक हनुमान तर्ड ने बताया कि इस विशाल गौशाला संचालक सभा में बीकानेर, चूरू, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ के बीकानेर संभाग सहित डीडवाना कुचामन, नागौर की गौशालाओं से सेकडो बसे,सेकडो छोटे वाहन सभा में आएंगे। जिसकी पार्किंग कि समस्त व्यवस्थाएं संघ ने मुरली मनोहर गौशाला, मुरली मनोहर मैदान के आसपास के स्थान,व मुरली मनोहर धोरे के पास उदारामसर रोड पर की है।

संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने कहा कि वर्तमान शासन व्यवस्था सरकार के खिलाफ डीप स्टेट के रूप में कार्य कर रही है, यह विरोध सरकार के खिलाफ नहीं है,यह उन व्यवस्थाओं के खिलाफ है, जो सरकार को अस्थिर करने के लिए गौशालाओं गोचर,ओरण आदि को हस्तगस्त करके अव्यवस्था फैलाना चाहती है। सरकार के प्रति आम जन में रोष फैलाना चाहती है। समय रहते सरकार को यह समझना चाहिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि आम जन मे सरकार के प्रति रोष व्याप्त ना हो।

बीकानेर गौशाला संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जोशी ने कहा कि इस सभा में संपूर्ण राजस्थान की गोचर ओरण आदि भूमि को संरक्षण के लिए संकल्प लिया जाएगा। और सभा में यह निर्णय लिया जाएगा, कि वर्तमान स्थिति में गोचर ओरण को कैसे बचाया जाए, उसको कैसे सुरक्षित किया जाए, सरकार का उसमें कैसे सहयोग लिया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!