Bikaner News राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। माल लेकर ट्रक चालक द्वारा फरार हो जाने की खबरसामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थान क्षेत्र के राणाी सती धर्मकांटे के पीछे पूगल रोड़ पर 11 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में मो. जफर ने गाड़ी ड्राइवर सुखबिंदर उर्फ बिंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि उसने पंजाब नंबर की गाड़ी के चालक को कबाड के बाड़े से 18 टन स्क्रैप भरवाकर गोविंदगढ़ मंडी पंजाब के लिए रवाना किया लेकिन आरोपी ना माल को खुर्दबुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



