
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यक्ति के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर गांव ढिगसरी निवासी और वर्तमान में चौधरी कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय भवर सिंह 3 नवंबर 2025 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वे उस दिन घर से निकले थे, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। भवर सिंह का रंग सावला है और लापता होने के समय वे पेंट-शर्ट पहने हुए थे, गले में गमछा था।


जानकारी के अनुसार उनको अंतिम बार टैक्सी गैस वाली के पास देखा था। परिवारजन लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने इसको लेकर गंगा शहर थाने में परिवाद दिया है और व्यक्ति की तलाश करने की मांग की है। परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को भवर सिंह के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया 8387077107 पर सूचना देवें। राजस्थान फस्र्ट भी आपको आगाह करता है कि कहंी भी ऐसा व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत दिए गए नंबर पर सूचना देवें।



